नम आंखों से शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने किया बेटी सोनाक्षी का ‘कन्यादान’

नम आंखों से शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा ने किया बेटी सोनाक्षी का ‘कन्यादान’

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा रविवार, 23 जून को जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हिंदू या मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी ना करके 'स्पेशल मैरिज एक्ट 1954' के तहत सिविल मैरिज की. हालांक, बावजूद इसके सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा 'कन्यादान' की रीति निभाई और बेटी का हाथ जहीर इकबाल के हाथ में दिया. 

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के बेटी सोनाक्षी का कन्यादान करने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा दोनों को सांकेतिक रूप से कन्यादान की रस्म निभाते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में देख सकते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा बेटी सोनाक्षी का हाथ जहीर इकबाल के हाथ में दे रहा हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

तस्वीर में शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा के चेहरे के एक्सप्रेशन्स साफतौर पर देखे जा सकते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. फैन्स इस तस्वीर को बेहद खूबसूरत बता रहे हैं. फैन्स महसूस कर रहे हैं कि बेटी का कन्यादान करते वक्त शत्रुघ्न सिन्हा की आंखों में नमी है. 

सोनाक्षी सिन्हा के नए घर में हुई शादी

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की रजिस्टर्ड मैरिज एक्ट्रेस के नए घर में हुई थी. सोनाक्षी-जहीर की शादी में परिवार और बेहद करीबी दोस्त ही शामिल हुई थे. शादी के बाद सोनाक्षी और जहीर ने एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी थी, जिसमें फिल्म जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुई थीं.

सोनाक्षी-जहीर ने बंद किया इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन

शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं, लेकिन उन्होंने अपने कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया. सोनाक्षी और जहीर की इंटरफेथ शादी की वजह से सोशल मीडिया पर उनकी काफी ट्रोलिंग हो रही थी. ऐसे में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की खुशहाल तस्वीरों पर हेट कमेंट से बचने के लिए यह कदम उठाया.

About