बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘मुंज्या’ ने 19वें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘मुंज्या’ ने 19वें दिन भी किया शानदार कलेक्शन

शरवरी वाघ और अभय वर्मा की लेटेस्ट रिलीज़ ‘मुंज्या’ का सिनेमाघरों में भौकाल मचा हुआ है. इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया है और इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमाए बैठी हुई है और हर दिन अपने कलेक्शन में करोड़ों का इजाफा कर रही है. यहां तक कि तीसरे हफ्तें में भी ‘मुंज्या’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘मुंज्या’ ने रिलीज के 19वें दिन कितना कलेक्शन किया है?

‘मुंज्या’  ने रिलीज के 19वें दिन कितनी की कमाई?

‘मुंज्या’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने शुरुआती दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया हुआ है. दरअसल ये फिल्म दर्शकों को एंटरटेनमेंट की फुल डोज दे रही है और इसी के साथ दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए तीसरे हफ्ते में भी सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. बता दें कि रिलीज के दो हफ्तों में ‘मुंज्या’ ने जमकर कमाई की. वहीं तीसरे हफ्ते में भी ये हॉरर कॉमेडी धड़ल्ले से करोड़ों में नोट छाप रही है. ये कम बजट और बिना स्टार पावर वाली ‘मुंज्या’ कई गुना ज्यादा कारोबार कर चुकी है.

फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘मुंज्या’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 4 करोड़ कलेक्शन किया था. वहीं पहले हफ्ते में ‘मुंज्या’ की कमाई 35.3 करोड़ रुपये रही और दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 32.65 करोड़ का कारोबार किया. वहीं तीसरे हफ्ते के तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 3 करोड़, तीसरे शनिवार 5.5 करोड़, तीसरे संडे 6.85 करोड़ और तीसरे सोमवार 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

‘मुंज्या’ क्या 100 करोड़ के क्लब में करेगी एंट्री?

‘मुंज्या’ बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कमाल कर रही है. इस छोटे बजट की फिल्म ने कई बड़ी फिल्मों को मात दे दी है. यहां तक कि कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन भी ‘मुंज्या’ के आगे फीकी साबित हो रही है. इस फिल्म ने रिलीज के 19 दिनों में 87 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अब ये फिल्म 100 करोड़ से चंद कदम दूर है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए ये लग रहा है कि ‘मुंज्या’ जल्द ही ये माइल स्टोन पार कर लेगी. हालांकि अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए सिनेमाघरों में प्रभास स्टारर कल्किक 2898 एडी रिलीज हो रही है.

‘मुंज्या’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है और ये फिल्म दिनेश विजान के मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है. ‘मुंज्या’ में शरवरी वाघ, अभय वर्मा, तरण सिंह और मोना सिंह ने लीड रोल प्ले किया है. ये फिल्म ब्रह्मराक्षस की लोककथा पर आधारित है.    

About