2029 तक 65 फीसदी पहुंच जाएगी 5G ग्राहकों की संख्या

2029 तक 65 फीसदी पहुंच जाएगी 5G ग्राहकों की संख्या

भारत में 5जी ग्राहकों की संख्या 2029 तक बढ़कर कुल मोबाइल कनेक्शन का 65 फीसदी पहुंच जाएगी। वर्तमान में कुल मोबाइल कनेक्शन में 5जी की हिस्सेदारी करीब 10 फीसदी है। स्वीडिश दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन ने एक रिपोर्ट में कहा, 2023 अंत तक भारत में 11.9 करोड़ लोग 5जी सेवा का इस्तेमाल कर रहे थे। 2029 तक इन ग्राहकों की संख्या बढ़कर 84 करोड़ पहुंच जाएगी। वहीं, दुनियाभर में 5जी सेवा का इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या बढ़कर करीब 60 फीसदी पहुंच जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने बड़े पैमाने पर मिड-बैंड की तैनाती की है। इससे 2023 अंत तक 90 फीसदी से अधिक आबादी तक इंटरनेट पहुंच गया।

दिग्गज निवेशक संजीव भसीन जांच के घेरे में हैं। सेबी बाजार में उनके हेरफेर में भूमिका की जांच कर रहा है। भसीन आईआईएफएल सिक्योरिटीज से जुड़े रहे हैं।आरोप है कि भसीन एक निजी कंपनी को कुछ खास शेयर खरीदने के लिए कहते थे। फिर टीवी पर आकर उन शेयरों की सिफारिश करते थे। जब आम निवेशक इन शेयरों में निवेश करते थे और दाम बढ़ जाते थे तो कंपनी शेयर बेच देती थी। सेबी भसीन व कंपनी के बीच संबंधों की भी जांच रहा है। 

पार्टिसिपेटरी-नोट्स के जरिये भारतीय शेयर बाजार में इस साल मार्च तक 1.49 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया है। मार्च, 2023 तक यह 88,600 करोड़ रुपये था। घरेलू अर्थव्यवस्था के कारण पी-नोट्स के जरिये निवेश में तेजी आई है। बाजार नियामक सेबी के आंकड़ों के मुताबिक, 1.49 लाख करोड़ में से 1.28 लाख करोड़ का निवेश इक्विटी में बाकी डेट और हाइब्रिड प्रतिभूतियों में किया गया है।एलएंडटी समूह को 45,000 से अधिक मजदूरों और इंजीनियरों की कमी का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के चेयरमैन एसएन सुब्रमण्यन ने कहा कि प्रमुख इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कारोबार 25,000 से 30,000 मजदूरों-इंजीनियरों की कमी से जूझ रहा है।

About