बर्गर किंग फूड आउटलेट हत्याकांड : हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर, सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में एसआई समेत दो पुलिसवाले निलंबित

बर्गर किंग फूड आउटलेट हत्याकांड : हमलावर पुलिस की पहुंच से बाहर, सीसीटीवी फुटेज लीक मामले में एसआई समेत दो पुलिसवाले निलंबित

पश्चिम दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट में हुए सनसनीखेज हत्याकांड मामले की सीसीटीवी फुटेज लीक होने की गाज दो पुलिसकर्मियों पर गिरी है। मामले की छानबीन के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुभाष नगर पुलिस चौकी में तैनात एक एसआई और हवलदार को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों ने गोलीकांड मामले की जांच स्पेशल सेल को सौंप दी है। फिलहाल दोनों हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। पुलिस लोकल इंटेलिजेंस के अलावा मुखबिरों से पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक, 18 जून को अमन जून (26) अपनी महिला मित्र अनु के साथ सुभाष नगर स्थित बर्गर किंग फूड आउटलेट में बैठे हुए थे। इस बीच दो हमलावरों ने अंदर घुसकर अमन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी। अमन को 38 गोलियां मारी गईं। बाद में हमलावर फरार हो गए। हत्याकांड के बाद गोलीबारी का 14 सेकंड का एक सीसीटीवी फुटेज 20 जून को मीडिया के सामने आया। फुटेज में आरोपी अमन को गोली मारते हुए दिख रहे हैं। घटना के बाद पुलिस महकमे में फुटेज के लीक होने पर खूब हंगामा हुआ। दरअसल दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने फरवरी में ऑर्डर जारी कर कहा कि किसी भी क्राइम से संबंध कोई वीडियो या सीसीटीवी फुटेज लीक न हो। मामले में फुटेज के वायरल होने पर जांच करवाई गई। इसके बाद दोनों को शुरुआती जांच के बाद सीसीटीवी फुटेज लीक करने का दोषी पाया गया। माना जा रहा है कि दोनों को सस्पेंड कर आइंदा के लिए संदेश जारी किया गया है कि आगे कोई भी पुलिस अधिकारी किसी तरह की कोई फुटेज या वीडियो को लीक न करे।

About