IND vs SA:खिताबी जंग के लिए बनेगी खास रणनीति

IND vs SA:खिताबी जंग के लिए बनेगी खास रणनीति

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा पहली होगा कि दो लगातार मैच जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा। साउथ अफ्रीका ने अभी तक इस टूर्नामेंट में लगातार 8 मुकाबले जीते हैं तो वहीं, भारत ने लगातार सात मुकाबले अपने नाम किए है। भारत का एक मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। बारबाडोस की पिच पर जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।आईसीसी मेंस टी20 विश्व कप 2024 फाइनल का ग्रैंड फिनाले शनिवार, 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में साउथ अफ्रीका और भारत के बीच होगा। भारत ने शुक्रवार को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया। वहीं, पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंची है।

About