छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में माजदा वाहन से किराना का सामान चोरी, कार से पहुंचे दो चोर

छत्तीसगढ़-जांजगीर चांपा में माजदा वाहन से किराना का सामान चोरी, कार से पहुंचे दो चोर

जांजगीर चांपा.

जांजगीर चांपा जिले के ग्राम बनाहिल के मुख्य मार्ग पर स्थित किराना दुकान के सामने खड़े माजदा वाहन से राशन समान की  दो अज्ञात चोरों ने चोरी की है। सफेद रंग की कार से चोरी करने पहुंचे हुए थे। माजदा वाहन में लगे त्रिपाल की रस्सी को काटकर चोरी की गई है। मामला मुलमुला थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी अनुसार,28 जून की बीती रात अज्ञात चोर एक सफेद रंग की कार में आते नजारा सीसीटीवी कैमरे में आ रहे है।

कार को दूर ले जाकर खड़ा किया था उसके बाद किराना दुकान के पास खड़े माजदा वाहन के पास आकर रेकी की जिसमे सीसीटीवी कैमरे में दोनो चोरों का चेहरा नजर आ रहा है। कुछ मिनट बाद अपने चेहरे में गमछे को लपेट कर माजदा वाहन के पास आए और ढके तिरपाल की रस्सी को काट कर माजदा वाहन में रखे राशन समान को चोरी कर ले गए है। दुकान संचालक ने बताया की बिलासपुर से राशन समान लेकर आया था रात होने के कारण  समान को खाली नहीं किया था। आज शनिवार को सुबह उठा और  वाहन के पास गया तो रस्सी कटी हुई मिली उसमे से राशन के समान नहीं थे। सीसीटीवी कैमरे की खोजबीन की गई तब चोरी होने की जानकारी मिली है। कितने की चोरी की गई है यह अभी पता नही चल सका है। मुलमुला थाने में अज्ञात दो चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया गया है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहे दो चोरों की तलाश की जा रही है।

About