ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने फिर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने फिर किया सोशल मीडिया पर पोस्ट

शुक्रवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके बताया था कि वह ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज पर हैं।एक्ट्रेस का परिवार और उनके चाहने वाले उनके साथ इस मुश्किल घड़ी में खड़े हुए हैं। अब दो दिन बाद एक्ट्रेस ने फिर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी 'कठिन लड़ाई' के बारे में बताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दिनों मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में अपने कैंसर का इलाज करवा रही हैं। उनकी मां रुकसाना असलम खान और उनके ब्वॉयफ्रेंड राॅकी जायसवाल भी उनके साथ हैं। शनिवार देर रात एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा है-  'मेरे सफर में जो एक खिड़की है। मैं उससे झांक रही हूं। ये पोस्ट उन सभी महिलाओं और पुरुषों के लिए जो कैंसर से जंग लड़ रहे हैं।’

हिना ने आगे लिखा, ‘ये एक मुश्किल लड़ाई है, जिसमें ढेर सारी हिम्मत की जरूरत है। उम्मीद करती हूं कि मेरी जर्नी भी हिम्मत के साथ चलेगी और उन मेरे जैसे कई उन लोगों को मोटिवेट करेगी जो पन्ने पलटते हुए अपनी कहानी को खूबसूरत बनाने के रास्ते खोजते हैं। और हां, हमेशा याद रखिएगा कि हम भले ही आहत हो सकते हैं लेकिन हमें कभी घबराना नहीं है।’

About