बिना एटीएम कार्ड के ऐसे निकाले  कैश

बिना एटीएम कार्ड के ऐसे निकाले  कैश

आज के समय में भले ही हम पेमेंट करने के लिए यूपीआई (UPI) करना पसंद करते हैं। लेकिन, कई बार हमें कैश की जरूरत पड़ जाती है और इसके लिए हमें एटीएम (ATM) जाना होता है। अब आप कैश विड्रॉल करने के लिए एटीएम गए , लेकिन डेबिट कार्ड (Debit Card) ले जाना भूल गए।ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए? आपको डेबिट कार्ड लेने के लिए वापस जाने की जरूरत नहीं है। आप बिना एटीएम कार्ड के भी कैश विड्रॉल कर सकते हैं। कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।

बिना एटीएम कार्ड के कैसे विड्रॉ करें कैश

आपको बिना एटीएम कार्ड के कैश विड्रॉ करने के लिए यूपीआई बेस्ड ऐप्स जैसे भीम (BHIM), पेटीएम (Paytm), गूगल पे (GPay), फोन पे (PhonePay) आदि का इस्तेमाल करना होगा।
आपको एटीएम पर जाकर कार्डलैश विड्रॉ के ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा।
अब आपको यूपीआई ऐप ओपन करके क्यूआर कोड स्कैन करना होगा।
इसके बाद यूपीआई से ऑथेंटिकेशन हो जाने के बाद आप कैश निकाल सकते हैं।

कितना सेफ है यह तरीका

यूपीआई ऐप्स के जरिये कैश निकालने का यह तरीका काफी सिक्योर है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने इस तरीके को लेकर कहा था कि यह काफी सुरक्षित तरीका है। इसमें कार्ड क्लोनिंग नहीं हो सकती है। इसका मतलब है कि यह आपको बैंकिंग फ्रॉड से बचाता है।यूपीआई के जरिये आप एक दिन में केवल 10,00 रुपये का कैश विड्रॉल कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ अब कैश विड्रॉ करते समय पर्स से एटीएम कार्ड की जगह केवल स्मार्टफोन निकालना होगा। यह एक हद तक टाइम सेविंग तरीका भी है।

About