छत्तीसगढ़-सुकमा ब्लास्ट में ‘दो नहीं पांच जवान हुए थे शहीद’, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

छत्तीसगढ़-सुकमा ब्लास्ट में ‘दो नहीं पांच जवान हुए थे शहीद’, नक्सलियों ने जारी किया प्रेस नोट

सुकमा.

सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकलगुड़म में हुए ब्लास्ट मामले पर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिवीजनल कमेटी के प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। इस प्रेस नोट में टेकलगुडेम ब्लास्ट की घटना में जहां पुलिस ने दो जवानों के शहादत की पुष्टि की थी वहीं नक्सली संगठन ने प्रेस नोट में पांच जवानों के शहीद होने और 15 जवानों के घायल होने की बात लिखकर पुलिस और सरकार पर आंकड़े छुपाने का आरोप लगाया है।

इसके साथ ही नक्सली संगठन ने प्रेस नोट के जरिए शहीद जवानों के परिजनों के प्रति खेद व्यक्त करते हुए लिखा है कि पुलिस के जवान हमारे दुश्मन नहीं है ,लेकिन सरकार के द्वारा चलाए जा रहे अभियान में हिस्सा लेकर वह अपनी जान गवा रहे हैं । इस घटना को लेकर नक्सली संगठन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को जिम्मेदार बताया है। बता दें की बीते दिनों पूवर्ती कैंप के लिए जवानों के काफिले में राशन जा रहा था इस दौरान टेकलगुड़म के पास नक्सलियों ने पहले से लगाए गए आईईडी को विस्फोट कर राशन से भरी एक गाड़ी को निशाना बनाया जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे।

About