सीरियल किलर नर्स पर फिर लगा नवजात को मारने का आरोप

सीरियल किलर नर्स पर फिर लगा नवजात को मारने का आरोप

ब्रिटेन में नर्स लुसी लेटबी पर बच्चों को मारने के आरोप में कोर्ट ने सुनवाई किया है। यू.के. की एक जूरी ने मंगलवार को बच्चों के एक सीरियल किलर लूसी लेटबी को अस्पताल के नवजात शिशु इकाई में एक और बच्ची की हत्या के प्रयास का दोषी ठहराया है।इससे पहले वह सात नवजात शिशुओं की हत्या और छह अन्य को मारने का प्रयास करने के आरोप में पहले ही दोषी साबित हो चुकी हैं। इस नए मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए बताया कि यह घटना लगभग एक साल पहले हुई है, जब एक अलग जूरी ने पूर्व नर्स को सात नवजात शिशुओं की हत्या और छह अन्य को मारने का प्रयास करने का दोषी ठहराया था। लुसी इस हत्या के आरोप के बाद आधुनिक इतिहास में ब्रिटेन की सबसे कुख्यात बच्चों को मारने वाली सीरियल किलर बन गई।पिछले साल उसके मूल मुकदमे में जूरी सदस्य नर्स पर लगे आरोप पर फैसला सुनाने में विफल रहे। हालांकि, इस बार मामले की सुनवाई करने वाली जूरी को सर्वसम्मति से दोषी करार देने में तीन घंटे से ज़्यादा का समय लगा। लेटबी, जो पहले से ही आजीवन कारावास की सजा काट रही है और उनपर शुक्रवार को नवीनतम अपराध के लिए सजा सुनाई जाएगी। पुनः सुनवाई के दौरान, जूरी सदस्यों ने सुना कि पूर्व नर्स को एक वरिष्ठ सलाहकार ने 'लगभग रंगे हाथों पकड़ा' था, जब उसने चाइल्ड के की श्वास नली को हटा दिया था।

About