छत्तीसगढ़ में अब बारिश कम होने की संभावना, लेकिन इन इलाकों में भारी बारिश के चेतावनी

छत्तीसगढ़ में अब बारिश कम होने की संभावना, लेकिन इन इलाकों में भारी बारिश के चेतावनी

दक्षिण पश्चिम मानसून इस वर्ष सामान्य से छह दिन पहले ही देशभर में सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में सरगुजा व बिलासपुर संभाग से लगे हुए जिलों में भारी बारिश के आसार है। इसके साथ ही मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में आने वाले तीन दिनों में बारिश की गतिविधि कम होगी।

मंगलवार सुबह से ही रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बारिश भी हुई। इसके चलते अधिकतम तापमान में छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ गई है। अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम रहा।

इसी प्रकार रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। प्रदेश भर में बादल छाए रहने व हल्की बारिश हुई तथा तापमान में गिरावट से मौसम में ठंडकता आ गई है।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में भी मौसम का मिजाज ऐसे ही बने रहेगा। इस वर्ष जून माह में प्रदेश में बारिश सामान्य से कम हुई है। विभाग के अनुसार जुलाई माह में अच्छी बारिश के आसार है।

About