फर्जी अकाउंट से शेयर हुई जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी की तस्वीरें, लिया कड़ा एक्शन

फर्जी अकाउंट से शेयर हुई जसप्रीत बुमराह और उनकी पत्नी की तस्वीरें, लिया कड़ा एक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने उनके नाम वाले फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का पर्दाफाश किया है। फर्जी अकाउंट संजना के नाम पर है और उनकी तस्वीरें शेयर कर रहा था। फर्जी अकाउंट पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतने के बाद बुमराह और सजना की तस्वीरें शेयर की गईं थी।

इस फर्जी अकाउंट पर एक्शन लेते हुए संजना गणेशन ने अकाउंट डिलीट करने को कहा है। साथ ही यह भी कहा कि अगर यूजर ऐसा नहीं करता है तो वह कानून का भी सहारा ले सकती हैं। संजना ने फर्जी अकाउंट पर संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट कर दिया है। उन्होंने खुलासा किया कि यह उनके नाम से बना हुआ फर्जी अकाउंट है। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी।

सोशल मीडिया पर किया खुलासा

जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना ने एक्स हैंडल पर लिखा, हैल्लो, यह चोरी की गई पहचान और चोरी की गई सामग्री है। मैंने आपके खाते की रिपोर्ट कर दी है, इसे हटा दें या मुझे कानूनी कार्रवाई करनी होगी।

आईसीसी प्रेजेंटर हैं संजना

बता दें कि संजना गणेशन आईसीसी की एक प्रेजेंटर हैं। संजना टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका और वेस्टइंडीज में थी। भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने पर वह पति बुमराह के साथ खुशी मनाती हुई दिखाई दी थी। इस दौरान उनका बेटा भी था। जीत का जश्न मनाने की तस्वीरें उनके नाम के फर्जी अकाउंट पर शेयर की गई थीं। इसी पर संजना ने एक्शन लिया है।

About