रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को सौंपी ट्रॉफी

रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने पीएम मोदी को सौंपी ट्रॉफी

भारतीय टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप का खिताब दूसरी बार अपने नाम किया। फाइनल मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से मात दी और ये खिताब अपने नाम किया।

चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया बारबाडोस में आए चक्रवात की वजह से वहीं फंस गई थी और आज यानी 4 जुलाई को टीम इंडिया वतन लौटी।

घर लौटते ही भारतीय टीम का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद टीम इंडिया कुछ देर ITC मौर्या होटल में आराम करने के बाद सीधा पीएम मोदी से मिलने पहुंची, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

चैंपियंस बनने के बाद PM Modi से मिलने पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को खास जर्सी पहने हुए देखा गया। टीम इंडिया के प्लेयर्स ने 'इंडिया चैंपियंस' नाम की खास जर्सी पहनी और 7, कल्यार्ण लोक मार्ग में टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की। वायरल वीडियो में देखा जा रहा है कि पीएम मोदी सभी खिलाड़ियों से उनका अनुभव पूछते हुए दिख रहे हैं और सभी के साथ हंसी मजाक कर रहे हैं। 

वहीं, वीडियो में देखा गया कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ PM मोदी के अगल-बगल में बैठे नजर आ रहे हैं और रोहित और द्रविड़ ने पीएम मोदी को टी20 विश्व कप की ट्रॉफी सौंपी हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

About