अक्षता मूर्ति की 42 हजार की ड्रेस का क्यों उड़ रहा मजाक

अक्षता मूर्ति की 42 हजार की ड्रेस का क्यों उड़ रहा मजाक

ब्रिटेन के आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को करारी हार का सामना करना पड़ा। 14 साल बाद लेबर पार्टी ने बड़े बहुमत के साथ कंजर्वेटिव को हराकर जीत हासिल की है। डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर सुनक के अपना विदाई भाषण दिया। उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति अपने पति के पीछे शांति से खड़ी होकर भाषण सुनते हुए नजर आई। हालांकि, अक्षता मूर्ति ने अपने पति के इस्तीफे के भाषण के दौरान एक ऐसी ड्रेस पहनी जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। जी हां, अक्षता की इस ड्रेस को काफी ट्रोल किया जा रहा है।दरअसल, अक्षता ने नीले, सफेद और लाल रंग की पैटर्न वाली एक ड्रेस पहनी थी। सुनक के भाषण के दौरान सबकी निगाहें उनकी ड्रेस पर गई। इस ड्रेस की कीमत 395 पाउंड यानी 42 हजार रुपये की है। अब इस ड्रेस में ऐसा क्या था जो मजाक का कारण बन गया। दरअसल, नीला, सफेद और लाल कलर ब्रिटेन के फ्लैग से बिल्कुल मिलता-जुलता है।

वहीं, इसमें नीचे की तरफ लाल, नीला और सफेद धारियां बनी हुई थी जो कि टोरी के ध्वज का रंग है। ऐसे में लोगों का कहना है कि अक्षता मूर्ति ने इस ड्रेस को पहन टोरी की वर्तमान स्थिति को बंया किया है।सोशल मीडिया यूजर्स मूर्ति की पोशाक के पैटर्न का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे है, क्योंकि यह ड्रेस काफी चमकदार और आखों को चुभने वाली थी। एक यूजर ने कहा, 'अक्षता मूर्ति की पोशाक एक स्टीरियोग्राम है और यदि आप काफी देर तक आंखें सिकोड़कर देखेंगे तो कैलिफोर्निया के लिए उड़ान भरता एक हवाई जहाज दिखाई देगा।' वहीं, एक यूजर ने लिखा कि 'अक्षता मूर्ति की पोशाक भी एक क्यूआर कोड है जो आपको डिज़नीलैंड का फास्ट पास दिलाती है।'

About