राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (07 जुलाई 2023)

राशिफल: कैसा रहेगा आपका आज का दिन (07 जुलाई 2023)

मेष राशि – किसी से अचानक परेशानी, स्त्री वर्ग से तनाव तथा मानसिक बैचेनी अवश्य बनेगी।
वृष राशि – स्त्री शरीर बाधायें, अस्थिरता एवं व्यावसायिक उदासीनता अवश्य ही बनें, ध्यान दें।
मिथुन राशि – अनावश्यक बाधाएं कुछ पीड़ित रखे, कुछ चिन्ताएं बनी रहे, समय का ध्यान दें।
कर्क राशि – सोचे हुए कार्य पूरा करने का प्रयास करें, अन्यथा रुकावट कष्ट अवश्य ही बनें।
सिंह राशि – किसी धोखे व हानि से बचिए, आशा के विपरीत कार्यगति अवश्य बनेगी।
कन्या राशि – स्त्रीवर्ग से उल्लास योजनाएं फलीभूत होगी, सोचे कार्य अवश्य बनेगी।
तुला राशि – अशुद्ध गोचर रहने से विशेष कार्य स्थिगित रखे, कार्य ने बाधा तथा विलंब होगा।
वृश्चिक राशि – सामाजिक कार्यों में मान प्रतिष्ठा तथा प्रभुत्व वृद्धि के योग अवश्य होगा।
धनु राशि – धन का व्यय होगा तथा हीन भावना उत्पन्न होगी तथा कार्य अवश्य होगे।
मकर राशि – अधिकारियों से तनाव, क्लेश हर्ष अशांति मानसिक बेचैनी होगी।
कुंभ राशि – समय की अनुकूलता से बाधा होवेगी तथा स्वभाव में खिन्नता रहेगी ।
मीन राशि – वृथा भ्रमण व भय से बचें तथा दैनिक कार्य बाधा अवश्य ही आएगी, लाभ होगा।

About