मंत्री बनते ही चंपई सोरेन का बड़ा बयान, कहा…..

मंत्री बनते ही चंपई सोरेन का बड़ा बयान, कहा…..

मंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार द्वारा विश्वास मत हासिल किए जाने के बाद विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका मुख्यमंत्री के रूप में पांच माह का कार्यकाल आइने की तरह साफ रहा। मंत्रिमंडल में स्थान मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह झारखंड मुक्ति मोर्चा और महागठबंधन का विषय है।

'2019 के चुनाव में राज्य की जनता ने…'

विधानसभा चुनाव नजदीक होने के बाद भी नेतृत्व परिवर्तन के सवाल पर उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 के चुनाव में राज्य की जनता ने हेमंत बाबू को पांच वर्ष के लिए जनादेश दिया था, लेकिन ऐसी राजनीतिक स्थिति लाई गई कि बीच में ही नेतृत्व परिवर्तन कर उन्हें मुझे मुख्यमंत्री बनाना पड़ा।

उन्होंने कहा कि अब जब जमानत के बाद हेमंत सोरेन हमारे बीच हैं तो स्वाभाविक रूप से उन्हें ही मुख्यमंत्री होना चाहिए।

इससे पहले उन्होंने सदन में सरकार के समर्थन में बोलते हुए कहा कि जो लोग डेमोग्राफी बदलने की बात कह रहे हैं, उन्हें पता होना चाहिए कि राज्य में आदिवासी कम हो रहे हैं। भाजपा ने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन राज्य में कोई बदलाव नहीं आया।

हेमंत सोरेन ने 45-00 से जीता विश्वास मत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान आसानी से बहुमत साबित कर दिखाया। विश्वास मत के दौरान उनके समर्थन में कुल 45 विधायकों के मत पड़े। खास बात यह रही कि बोरियो से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक लोबिन हेम्ब्रम और बिशुनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा ने भी उनके पक्ष में मतदान किया।

दोनों विधायकों को झामुमो ने अनुशासनहीनता के आरोपों में निलंबित कर रखा है। मनोनीत विधायक जीजे गाल्सटिन भी सरकार के पक्ष में रहे। उधर जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक किसी पक्ष के साथ खड़े नहीं हुए। सरकार के विरोध में शून्य वोट मिले।

About