मेसी के गोल से अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप के फाइनल में पहुंचा 

मेसी के गोल से अर्जेंटीना कोपा अमेरिका कप के फाइनल में पहुंचा 

बार्सिलोना । स्टार फुटबॉलर लियोनन मेसी के गोल से अर्जेंटीना की टीम कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गयी है। अर्जेंटीना ने सेमीफाइनल में कनाडा को 2-0 से हराया। इस मैच में मेसी ने एक गोल किया। इससे अब उनके कुल 109 गोल हो गए हैं। अब फाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला उरुग्वे या कोलंबिया से होगा। 
इस मैच में अर्जेंटीना की ओर से 22वें मिनट में पहला गोल जूलियन अल्वारेज़ ने किया। वहीं मैच का दूसरा गोल मेसी ने 51वें मिनट में एन्जो फर्नांडीज के शॉट से किया। इस प्रकार अर्जेंटीना की बढ़त 2-0 पहुंच गयी।  
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए अपने पिछले 25 मैचों में अबतक 28 गोल दागे हैं। उन्होंने कोपा अमेरिका में अब तक 14 गोल किये हैं जो विश्व रिकॉर्ड से तीन गोल ही कम हैं। अंतराष्ट्रीय फुटबॉल में मेसी से अधिक गोल केवल पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम है। रोनाल्डो ने अबतक 212 मैचों में 130 गोल दागे हैं।  मेसी 109 गोल के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं ईरान के अल देई 108 गोल के साथ ही तीसरे नंबर पर हैं। 

About