एक ही परिवार के चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

एक ही परिवार के चार लोगों ने की सामूहिक आत्महत्या

जामनगर | शहर के माधवबाग-1 में रहनेवाले धुवा परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या कर लेने की घटना से सनसनी फैल गई| सामूहिक आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है| जामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है| जानकारी के मुताबिक जामनगर के माधवबाग-1 अशोक धुवा अपनी पत्नी लीलू धुवा, बेटे जिग्नेश धुवा और बेटी किंजल धुवा के साथ रहते थे| ब्रास पार्ट के व्यवसाय से जुड़े अशोक धुवा ने पत्नी, बेटा-बेटी के साथ बुधवार को जहरीली दवाई पीकर सामूहिक आत्महत्या कर ली| खबर पाते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जरूरी कार्यवाही कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जामनगर के जीजी अस्पताल में भेज दिया| धुवा परिवार ने आत्महत्या किन कारणों से की? इसका फिलहाल खुलासा नहीं हुआ| जामनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है|

About