अनंत अंबानी की शादी में बिहारी तड़का लगने जा रही है ममता और पूजा 

अनंत अंबानी की शादी में बिहारी तड़का लगने जा रही है ममता और पूजा 

मुकेश अंबानी एवं नीता अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी के शादी समारोह में देश-विदेश के मेहमान बिहारी व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। मुंबई में 13 जुलाई को होने वाली आशीर्वाद पार्टी में बिहारी व्यंजनों को तैयार करने का जिम्मा मोतीझील निवासी ममता साहू एवं पूजा साहू को दिया गया है।

मां एवं बेटी ने वर्ष 2011 में 'पाट बेली' नाम से बिहारी व्यंजनों का रेस्टोरेंट खोला था। इसके दिल्ली में बिहार निवास के अलावा दिल्ली एवं पटना में अनेक केंद्र हैं।

अनंत राधिका की शादी में लगेगा बिहारी तड़का

मुकेश अंबानी एवं नीता अंबानी ने स्वाद चखने के बाद शादी में बिहारी व्यंजनों को भी शामिल किया गया है।

लिस्ट में कई स्वादिष्ट आइटम

पार्टी में शामिल लोग लिट्टी चोखा, बगिया, पोस्ता दाना की रोटी झमरुआ, कटहल बिरयानी, पूरी सब्जी आदि बिहारी व्यंजन का आनंद लेंगे।

उत्तर बिहार उद्यमी संघ के अध्यक्ष संजीव चौधरी, साहित्यकार एवं कवि डा. संजय पंकज, डा. वंदना विजयलक्ष्मी, लायनेस क्लब की पूर्व अध्यक्षा संगीता साहू ने ममता एवं पूजा साहू को बधाई दी है।

About