जाफराबाद में किशोर की गोली मारकर हत्या

 जाफराबाद में किशोर की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली । दिल्ली के जाफराबाद इलाके में गुरुवार रात 16 साल के किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली उसके पीठ में लगी। इलाज के लिए उसे जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उसके बड़े भाई ने बताया कि रात में वह अपने छोटे भाई और एक दोस्त के साथ मरकरी चौक स्थित दुकान से कुछ टी-शर्ट खरीदकर बाहर आ रहा था। इसी दौरान कुछ लड़के दो स्कूटी पर आए और दुकान के बाहर उन्हें घेर लिया। सभी आरोपी उन्हें स्कूटी पर बिठाकर ले जाने की कोशिश करने लगे। विरोध करने पर एक लड़के ने उसके भाई पर गोली चला दी। उसे घायल अवस्था में जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी लड़के एक-दूसरे को जानते हैं और कबीर नगर वेलकम इलाके में रहते हैं। पुलिस को आपसी रंजिश का शक है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

About