यशस्वी- गिल की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने सील की सीरीज, चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को रौंद डाला

यशस्वी- गिल की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने सील की सीरीज, चौथे टी20 में जिम्बाब्वे को रौंद डाला

IND vs ZIM 4th T20 : भारतीय क्रिकेट टीम ने यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक और शुभमन गिल की कप्तानी पारी के दम पर जिम्बाब्वे को चौथे टी20 में 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत से भारतीय टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। भारत ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 156 रन बनाए। सीरीज का पांचवां और आखिरी टी20 मैच रविवार (14 जुलाई) को  हरारे में खेला जाएगा. जिम्बाब्वे की ओर से रखे गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को यशस्वी और गिल ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 10 ओवर में भारत का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. यशस्वी के टी20 करियर का यह 100वां मैच था। यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ धमाकेदार पारी खेलकर यह दिखा दिया कि भविष्य के वह सुपर स्टार हैं. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की टीम की जीत की नींव रखी।  यशस्वी ने 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन बनाए जबकि गिल ने 39 गेंदों पर नाबाद 58 रन की पारी खेली. यशस्वी ने 53 गेंदों पर 13 चौके और 2 छक्के लगाए वहीं गिल ने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े. इससे पहले, भारत ने कामचलाऊ गेंदबाज शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे को 7 विकेट पर 152 रन पर रोक दिया। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने 28 गेंद में 46 रन की पारी खेली. लेकिन भारत के पांचवें गेंदबाज अभिषेक (20/1) और छठे विकल्प दूबे (11/ 1) ने अच्छे गेंदबाजी प्रयास से जिम्बाब्वे को दबाव में रखा। इन्होंने खतरनाक दिख रही वेस्ले माधेवेरे (24 गेंद में 25 रन) और टाडीवानाशे मारूमनी (31 गेंद में 32 रन) की सलामी जोड़ी को आउट करके मध्य ओवरों में लगाम कसी. कप्तान रजा ने हालांकि अपनी पारी में तीन छक्के और दो चौके लगाकर जिम्बाब्वे को 150 से अधिक रन के स्कोर तक पहुंचाया. लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाजों को विकेट मिले.

About