बैड न्यूज को प्रमोट करेंगे विक्की कौशल

बैड न्यूज को प्रमोट करेंगे विक्की कौशल

फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म मेकर सहित पूरी स्टार कास्ट फिल्म प्रमोशन में लगी है। इसमे मुख्य भूमिका विक्की कौशल ने निभाई है। विक्की सुपरस्टार सिंगर 3 के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म को प्रमोट करते दिखाई देंगे। वह शो की जज और सिंगर नेहा कक्कड़ के साथ लेटेस्ट ट्रैक तौबा तौबा पर डांस करते नजर आएंगे। बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 3 के मेकर्स ने नमस्ते 90 के नाम से स्पेशल एपिसोड प्रसारित किया। एपिसोड में, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के 14 साल के शुभ सूत्रधार ने बाहों के दरमियान और धीरे धीरे से गाने पर परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस इतनी दमदार थी, कि शुभ के लिए सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। शुभ की तारीफ करते हुए विक्की ने कहा कि वह चाहते हैं कि शुभ उनके आने वाले प्रोजेक्ट के लिए प्लेबैक करें। यह शुभ के लिए एक सपना सच होने जैसा पल था। बाद में, विक्की के कहने पर शुभ ने तौबा तौबा सॉन्ग गाया, जिस पर विक्की और नेहा दोनों ने डांस किया। 
 

About