सबसे अच्छा बदला ठंडे दिमाग से लिया जाता है: तापसी

सबसे अच्छा बदला ठंडे दिमाग से लिया जाता है: तापसी

सोशल मीडिया पर हालिया पोस्ट से पता चलता है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस तापसी पन्नू आंतरिक शांति पाने के लिए इस पर काम करने के लिए भी तैयार हैं। तापसी पन्नू का मानना है कि सबसे अच्छा बदला ठंडे दिमाग से लिया जाता है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में एक कोट शेयर किया, जिसमें लिखा था, “सबसे अच्छा बदला कोई बदला नहीं लेना है। आगे बढ़ो। खुश रहो। आंतरिक शांति पाओ। उनके इस कोट ने सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा। कोट के ठीक नीचे, उन्होंने लिखा: “हम्म्म्म्म…… इसे स्वीकार करने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन हो जाना चाहिए।” 36 वर्षीय स्टार सोशल मीडिया पर अक्‍सर कुछ ने कुछ पोस्‍ट करती रहती है। हाल ही में उन्‍होंने साड़ी पहने अपनी कई तस्‍वीरें शेयर की थीं। हाल ही में 7 जुलाई को तापसी ने एक सफेद साड़ी में पोज देते हुए अपने भीतर के कवि को जगाया था। वहीं फिल्‍मी पर्दे की बात करें तो तापसी रोमांटिक थ्रिलर हसीन दिलरुबा की दूसरी किस्त फिर आई हसीन दिलरुबा में नजर आएंगी। 

About