CSBC ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

CSBC ने जारी किया बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती का एडमिट कार्ड, जानें कैसे करें डाउनलोड

केंद्रीय चयन पर्षद (सीएसबीसी) ने बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड का लिंक जारी कर दिया है. हालांकि, आधिकारिक वेबसाइट अभी सही से काम नहीं कर रही है. स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. इस लिंक के जरिए एग्जाम सिटी और डेट की डिटेल्स भी चेक की जा सकती हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि एडमिट कार्ड csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध है और 15 जुलाई से इसे डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नम्बर, रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और जन्म तिथि डालकर एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा अगस्त में छह दिनों तक चलेगी. यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25, और 28 अगस्त को आयोजित होगी. हर दिन परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक शिफ्ट में होगी. इस बार होम सेंटर नहीं होगा, इसलिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा. उन्हें सुबह 9.30 बजे तक रिपोर्ट करना होगा.

साथ ही इस भर्ती परीक्षा के जरिए बिहार पुलिस में कांस्टेबल की 21,391 वैकेंसी भरी जाएंगी. पिछले साल 1 अक्टूबर 2023 को इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और 7 व 15 अक्टूबर की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था. इस बार जिनका एग्जाम 7 अगस्त को है, उनके एडमिट कार्ड 31 जुलाई को जारी होंगे. 11 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 4 अगस्त को, 18 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 11 अगस्त को, 21 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 14 अगस्त को, 25 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 अगस्त को और 28 अगस्त की परीक्षा के एडमिट कार्ड 21 अगस्त को जारी होंगे. इस प्रकार सभी अभ्यर्थी अपने परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर सकें और समय पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकें. परीक्षा के दिन सभी निर्देशों का पालन करें और समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें ताकि किसी भी तरह की परेशानी न हो. सभी को शुभकामनाएं. 

About