ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए किया टीम का एलान

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए किया टीम का एलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए अपनी टीम का एलान किया। ऑस्ट्रेलिया के यूके दौरे का आगाज स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20I सीरीज से होगा।

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20I सीरीज और पांच मैच की वनडे सीरीज खेलेगी। इस टूर के लिए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कूपर कोनोली समेत कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार ऑस्ट्रेलिया से बुलावा आया है। वहीं, पैट कमिंस जैसे सीनियर प्लेयर को आराम दिया गया है।

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड दौरे के लिए Australia की टीम का एलान

दरअसल, स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम की वनडे सीरीज के लिए मिचेल मार्श को टीम की कमान सौंपी गई है। वहीं, मार्श को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20I सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में मिचेल मार्श पर काफी वर्कलोड है।

पैट कमिंस को आराम इसलिए दिया गया है, ताकि वह भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए फ्रेश रहे। वनडे विश्व कप विजेता कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई टी20 विश्व कप की जर्नी में अहम योगदान दिया।

इसके अलावा जैक फ्रेजर को भी ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर के लिए पहली बार स्क्वाड में जगह दी। दिल्ली कैपिटल्स के इस स्टार ने आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया था और इसके बाद उन्हें टी20 विश्व कप में कंगारू टीम ने अपने साथ रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया।

ऑस्ट्रेलिया टी20 स्क्वाड इस प्रकार-

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्लेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जैक फ्रेसर मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा ।

ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वाड इस प्रकार-

मिचेल मार्श (कप्तान),सीन एबोट, एलेक्स कारी, नाथन एलिस, जैक फ्रेसर मैकगर्क, आरोन हार्डी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा ।
 

About