मुंबईकरों को अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, ऑरेंज अलर्ट जारी

 मुंबईकरों को अभी बारिश से नहीं मिलेगी राहत, ऑरेंज अलर्ट जारी

मुंबई। मुंबई में हो रही रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश के बीच सार्वजनिक परिवहन सेवाएं और यातायात धीमा पड़ गया है. देश की वित्तीय राजधानी मुंबई के कई हिस्सों में सुबह सात से 8 बजे के बीच 15 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई. भारी बारिश के कारण सायन जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे प्रशासन को यातायात के लिए मार्ग परिवर्तित करना पड़ा. इस बीच 
भारतीय मौसम विभाग ने मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट (भारी से बहुत भारी बारिश) जारी किया है. उधर पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशनों के बीच अंधेरी ‘सबवे’ में भी पानी भर गया. मौसम विभाग ने मुंबई के लिए अगले 24 घंटों के दौरान ‘‘शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश’’ और ‘‘कुछ स्थानों पर भारी बारिश’’ की संभावना जताई है. बेस्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि सार्वजनिक बस सेवा निकाय ने सुबह 7.50 बजे से सायन में जलभराव के कारण तीन बस मार्गों को परिवर्तित कर दिया है. मुंबई में ‘लोकल ट्रेन’ संचालित करने वाले पश्चिमी रेलवे और मध्य रेलवे ने ‘एक्स’ पर दावा किया कि उनकी उपनगरीय सेवाएं संचालित हो रही हैं. हालांकि यात्रियों ने कुछ विलंब की शिकायत की, लेकिन पटरियों पर कोई जलभराव नहीं था.

About