तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ इस दिन होगी रिलीज

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘हसीन दिलरुबा’ इस दिन होगी रिलीज

साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'हसीन दिलरुबा' को काफी पसंद किया गया था। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें तापसू पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्धन राणे प्रमुख भूमिकाओं नें नजर आए थे। अब एक बार फिर दर्शकों को प्यार, धोखा और अपराध की दिल दहला देने वाली कहानी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है। बहुत जल्द इस फिल्म का सीक्वेल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिलीज होने वाली है। फिल्म में तापसी और विक्रांत एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म को लेकर आए एक नए अपडेट में इसकी रिलीज डेट का एलान किया गया है। 

9 अगस्त को रिलीज होगी  'फिर आई हसीन दिलरुबा'

थ्रिलर फिल्में पसंद करने वाले सिनेप्रेमियों के लिए यह एक उत्साहित करने वाली खबर है। रानी और रिशु की प्रेम कहानी एक बार फिर से दर्शकों को डराने और मनोरंजन करने को तैयार है। दिग्गज ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट साझा कर इसके रिलीज डेट का एलान किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाने का वादा करती है। इसका निर्देशन जयप्रद देसाई ने किया है। वहीं, फिल्म को कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म में तापसी और विक्रांत के अलावा सनी कौशल और जिमी शेरगिल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म से आनंद एल राय की कलर येलो प्रोडक्शन और भूषण कुमार की टी- सीरीज भी जुड़ी है।

नेटफ्लिक्स पर भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में से एक थी

इस फिल्म के पहले भाग 'हसीन दिलरुबा' में रानी और ऋषभ, नील की हत्या कर देते हैं और इसे ऋषभ की लाश साबित कर देते हैं। फिल्म एक रोमांचक मोड़ पर खत्म होती है, जहां पता लगता है कि ऋषभ जिंदा होता है। अब इसके अगले भाग में कहानी वहीं से आगे बढ़ती है। दोनों पति-पत्नी आगरा में अपने जीवन की नई शुरुआत करने की तलाश में होते हैं। इस बीच इस हत्याकांड की जांच आगे बढ़ती है, जिससे सनी कौशल और जिमी शेरगिल के किरदारों की एंट्री होती है। यहां से कहानी में एक बड़ा बदलाव आता है। साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर उस साल सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म थी। 

दिसंबर 2023 में पूरी हुई थी शूटिंग

पिछले साल दिसंबर में 'फिर आई हसीन दिलरुबा' की शूटिंग पूरी हुई थी। इस दौरान तापसी ने कहा था कि ये एक सीक्वेल है, जो पिछली कहानी को आगे बढ़ाएगी। उन्होंने आगे बताते हुए कहा था कि इस बार रानी में थोड़ा ज्यादा प्यार, थोड़ी ज्यादा हिम्मत और थोड़ा ज्यादा पागलपन देखने को मिलेगा। इस दौरान अभिनेत्री ने कहा था," जो पागलपन से ना गुजरे, वो प्यार ही क्या। होश में तो रिश्ते निभाए जाते हैं।"

About