मां को कामयाबी का श्रेय देते हुए रवींद्र जडेजा की खूबसूरत पोस्ट, लिखा दिल छू लेने वाली बात

मां को कामयाबी का श्रेय देते हुए रवींद्र जडेजा की खूबसूरत पोस्ट, लिखा दिल छू लेने वाली बात

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंजर रवींद्र जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत स्केच शेयर किया है, जिसमें वह खास अंदाज में अपनी मां को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

स्केच में रवींद्र जडेजा टी20 विश्व कप 2024 की ट्रॉफी हाथ में लेकर मां के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि जडेजा टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे, जिन्होंने फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका को मात देकर 17 साल बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीती।

Ravindra Jadeja ने अपनी मां को खास अंदाज में दी श्रद्धांजलि

दरअसल, रवींद्र जडेजा ने अपनी मां को साल 2005 में हमेशा के लिए खो दिया था। उस वक्त जडेजा की उम्र 17 साल थी और वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा थे। जडेजा ने भारत के टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद अपनी मां को याद करते हुए एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आज मैं जो कुछ भी मैदान पर कर रहा हूं, ये आपके लिए श्रद्धांजलि है मां।

जडेजा ने टी20 विश्व कप 2024 के बाद टी20 से लिया संन्यास

भारत के टी20 विश्व कप 2024 का टाइटल जीतने के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा के बाद रवींद्र जडेजा ने भी टी20I से संन्यास लिया। उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया था कि यह जीत उनके करियर का 'शिखर' थी।

जडेजा ने आगे लिखा था कि मैं टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक घोड़े की तरह, मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और बाकीफॉर्मेट में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, खुशी और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।

जडेजा के क्रिकेट करियर की बात करें तो साल 2009 से अब तक उन्होंने 74T201 मैच खेलते हुए कुल 515 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 21 का रहा। उन्होंने इस दौरान कुल 54 विकेट चटकाए।

About