ज्वेलर्स दुकान में नकाबपोश चोरों ने दिया लाखों की चोरी की घटना को अंजाम

ज्वेलर्स दुकान में नकाबपोश चोरों ने दिया लाखों की चोरी की घटना को अंजाम

बिलासपुर. ज्वेलर्स दुकान की शटर का ताला तोड़ कर चोरो ने लाखो के गहने ले गए। घटना सीपत मुख्यमार्ग के पास मंगलवार तडक़े की है। दुकान संचालक रात 2.30 से 3 बजे के बीच पहुंचे तो दुकान का शटर उठा हुआ देख अचानक से परिवार के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले। सीपत मामले में जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार सीपत निवासी दामोदर पिता सीताराम गुप्ता (50) की मुख्यमार्ग पर गहनों की दुकान व दुकान के अंदर मकान है। दामोदर गुप्ता पूरे परिवार के साथ बिलासपुर में सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। कार्यक्रम के बाद दामोदर गुप्ता परिवार के साथ लौटे तो देखा दुकान के शटर का कुछ हिस्सा खुला हुआ था। कार से बाहर निकले तो कुछ लोगो ने लाठी व अन्य हथियार से लैंस नकाबपोशों ने कार में हमला कर दिया। इस दौरान आवाज सुनकर दुकान के अंदर दाखिल नकाबपोश चोर बाहर आ गए। दुकान में चोरी होते देख दामोदर गुप्ता व उनके परिवार के लोग किसी तरह से बाहर निकले और चोरो पर पास में पड़े पत्थर से फेक कर मारने लगे। पत्थरबाजी होने पर आरोपी नकाबपोश चोर पीेछे के रास्ते भाग निकले। पीडि़त ने 112 को फोन कर घटना की सूचना दी। सूचना के बाद सीपत पुलिस व 112 मौके पर पहुंच गई। सीपत पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
दामोदर गुप्ता ने पुलिस को बताया कि दुकान में लाखो रुपए के कीमती सोने व चांदी के गहने बेचने के लिए रखे हए थे। सामान चेक करने पर पता चला कि चोर लगभग 24 लाख 50 हजार का माल अपने साथ ले गए है। पुलिस ने बिल के आधार पर चोरी का अपराध दर्ज किया है।
घटना की शिकायत होने पर सीपत पुलिस के साथ ही बिलासपुर से एसीसीयू की टीम मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल का अवलोकन करने पर पुलिस दुकान व सडक़ पर लगे अन्य सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो पता लगभग 5 नकाबपोशों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
पीडि़त परिवार ने बताया कि पांच में संख्या में नकाबपोश हथियार से लैस थे। अगर वह घर में रहते तो हो सकता है उनके साथ कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। क्योकी चोर पूरी तैयारी के साथ वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचे थे।
चोरो ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया उससे यह अंदाजा अंदाजा लगाया जा सकता है, की चोरो ने वारदात को अंजाम देने से पहले दुकान की पूरी तरह से रैकी की होगी। रैकी करने के बाद योजना के अनुसार ही वारदात को अंजाम दिया होगा। पूरा परिवार शादी कार्यक्रम में जाने वाला होगा शायद यह बात भी चोरो को पता रही होगी, इस कारण पूरा परिवार जब शादी के निकल गया तब चोरो ने वारदात को अंजाम दिया है।

About