छत्तीसगढ़-कोरबा में ड्राइवर ने पेड़ पर फांसी लगा कर दी जान, एक सप्ताह से था घर से लापता

छत्तीसगढ़-कोरबा में ड्राइवर ने पेड़ पर फांसी लगा कर दी जान, एक सप्ताह से था घर से लापता

कोरबा.

कोरबा के उरगा थाना अंतर्गत कर्रापाली गांव निवासी 32 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा का शव पेड़ पर लटका मिला। मड़वारानी स्टेशन के पास सड़क किनारे पेड़ पर लाश देखे जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। उसके जेब में मिले मोबाइल और आधारकार्ड के आधार पर उसकी पहचान हुई। घटना को 48 घण्टे से अधिक हो चुके थे शव से बदबू और कीड़े भी आने लगे थे।

पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को भेज दिया है। मृतक कोरबा जिले के सर्वमंगला क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के पास ड्राइवर का काम कर रहा था। चार दिन से उसके घर नहीं पहुंचने के कारण परिजन परेशान थे और लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। छोटे भाई अजय विश्वकर्मा ने बताया कि इस दौरान पेड़ पर उसका शव मिलने की जानकारी मिली तब मौके पर पहुचे। उसकी मौत कब और कैसे हुई है ये समझ से परे है। मृतक इससे पहले भी जहर सेवन कर जान देने की कोशिश कर चुका था। उसने लव मैरिज की थी, उसका एक बच्चा भी है। अभी इस बात का पता नहीं है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

About