नंबर-5 पर बैटिंग करने का असली कारण, अक्षर पटेल ने किया रिवील

नंबर-5 पर बैटिंग करने का असली कारण, अक्षर पटेल ने किया रिवील

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद खिताब पर कब्जा जमाया. टीम इंडिया की इस जीत में ऑलराउंडर अक्षर पटेल का भी बहुत बड़ा योगदान रहा. फाइनल मैच में अक्षर को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा जाना काफी बड़ा फैसला रहा, लेकिन अब इस राज पर से पर्दा उठ गया है कि आखिर उन्हें नंबर-5 पर बैटिंग के लिए भेजने का फैसला किसका था? बता दें कि फाइनल में अक्षर पटेल ने 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली थी.

रोहित ने अक्षर को पैड पहनने के लिए कहा
अक्षर पटेल ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया, "जब ऋषभ पंत आउट हुए, तब रोहित भाई ने मुझसे कहा, 'अक्षर पैड पहन ले.' तभी युजवेंद्र चहल भागते हुए मेरे पास आए और कहा कि राहुल द्रविड़ ने मुझे पैड पहनने के लिए कहा है. मैं जब पैड पहन रहा था तो मुझे नहीं पता था कि मुझे क्या करना है. हमारे 2 विकेट गिर चुके थे और मैंने पिच का कोई परीक्षण भी नहीं किया था."

अक्षर पटेल ने फाइनल मैच के दवाब के बारे में भी बात की और कहा,  "कुछ ही गेंद बाद मैंने सूर्यकुमार यादव को भी आउट होते देखा. चीजें अचानक हो रही थीं और मेरे पास सोचने के लिए समय नहीं था. मैं जब सीढ़ियों से उतर रहा था, तब हार्दिक ने मुझसे गुजराती में कहा कि दबाव लेने की कोई जरूरत नहीं है. केवल बॉल को देखना और उसे हिट करना."

कोहली और अक्षर के बीच हुई थी महत्वपूर्ण साझेदारी
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव जल्दी आउट हो गए थे. इसके बाद अक्षर पटेल बल्लेबाजी करने आए. तब तक टीम इंडिया 4.3 ओवर में 34 रन पर 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. क्रीज पर विराट कोहली डटे हुए थे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से भी साथ चाहिए था. कोहली और अक्षर के बीच 72 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई और टीम इंडिया 176 रन के स्कोर तक पहुंच सकी थी. अक्षर ने इस मैच में 31 गेंद में 47 रन बनाए.

About