सैफ अली खान की नींद की गोलियों का राज: अमृता सिंह की हरकत पर डायरेक्टर ने किया खुलासा

सैफ अली खान की नींद की गोलियों का राज: अमृता सिंह की हरकत पर डायरेक्टर ने किया खुलासा

 अमृता सिंह और सैफ अली खान को अलग हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन आज भी कहीं ना कहीं से इस एक्स कपल को लेकर बात सामने आ ही जाती है. कभी सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीरें वायरल होने लगती हैं तो कभी कुछ. सैफ ने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक सूरज बड़जात्या की हम साथ साथ हैं भी है. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सैफ काफी परेशान थे जिसकी वजह से सूरज ने अमृता को एक सलाह दी थी जो बहुत काम आई थी.

हम साथ साथ हैं में सैफ अली खान के साथ करिश्मा कपूर, सलमान खान, मोहनिश बहल, तब्बू और सोनाली बेंद्रे लीड रोल में नजर आए थे. इस फैमिली ड्रामा को आज भी बहुत पसंद किया जाता है. इस फिल्म से जुड़े कई किस्से हैं. जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं होगा.

पर्सनल पॉब्लम में उलझे रहते थे
सैफ अली खान ने फिल्म में मोहनिश बहल और सलमान खान के छोटे भाई का किरदार निभाया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी पर्सनल प्रॉब्लम्स की वजह से सैफ हमेशा परेशान रहते थे जिसका असर शूट पर पड़ता था. एक इंटरव्यू में डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने शूटिंग के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा- सैफ उस समय हमेशा स्ट्रेस में रहते थे. सुनो जी दुल्हन गाने की शूटिंग के दौरान वो रातभर नहीं सोए थे.

नींद की गोलियां देने की सलाह दी
डायरेक्टर ने आगे कहा- हम साथ साथ हैं कि शूटिंग के दौरान सैफ की लाइफ में बहुत उथल-पुथल चल रही थी, जिसकी वजह से वो परेशान रहते थे. सुनो जी दुल्हन गाने की शूटिंग के दौरान वो बहुत रीटेक ले रहे थे. वो पूरी रात नहीं सोए थे. वो सोच रहे थे कि किरदार को सही तरीके से कैसे दिखाया जाए. मुझे इसके बारे में पता चला तो मैंने उनकी पहली पत्नी से बात की. मैंने अमृता सिंह को अपने हसबैंड को नींद की गोली देने की सलाह दी. अमृता ने उनकी सलाह मानी और सैफ को बिना बताए नींद की गोली दे दी. इससे सैफ को अगले दिन शूट करने में मदद मिली थी.

सूरज ने आगे कहा- अगले दिन बहुत सारे शॉट अरेंज किए गए थे और उन्होंने वो सारे किए. गाने को भी एक टेक में शूट कर दिया. हर कोई ये देखकर चौंक गया था कि उन्होंने इतना बढ़िया शॉट दिया.

बता दें अमृता सिंह और सैफ अली खान 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे. ये कपल 2004 में अलग हो गया था. सैफ और अमृता के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हैं. दोनों की अमृता ने अकेले परवरिश की है. सैफ से तलाक के बाद जहां अमृता ने दूसरी शादी नहीं की वहीं सैफ ने 2016 में करीना कपूर से शादी कर ली है. उनके भी दो बच्चे हैं.

About