प्रदेश संगठन मंत्री की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की जिला कमेटी का हुआ विस्तार, निकाय चुनावों में भरेंगे दम

प्रदेश संगठन मंत्री की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की जिला कमेटी का हुआ विस्तार, निकाय चुनावों में भरेंगे दम

प्रदेश संगठन मंत्री की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की जिला कमेटी का हुआ विस्तार, निकाय चुनावों में भरेंगे दम

 
मनेंद्रगढ़

 जिला एमसीबी आम आदमी पार्टी जिला कमेटी की बैठक आज मनेंद्रगढ़ पी. डब्लू. डी. रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठन मंत्री राजेंद्र बहादुर सिंह जी ने की। रायपुर से आये प्रदेश संगठन मंत्री और एस. टी. विंग के प्रदेश अध्यक्ष एलेक्जेंडर ने रमा शंकर मिश्रा को एक बार फिर से आम आदमी पार्टी जिला एमसीबी का जिला अध्यक्ष नियुक्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी और कहा कि आगामी निकाय चुनाव में पार्टी पूरे जिले में अपने प्रत्याशी खड़ी करेगी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में होने वाले चुनाव में जिला, जनपद, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत हर स्तर पर प्रत्याशी खड़ी करेगी और लोगों को तीसरे विकल्प को चुनने का अवसर मिलेगा।

पार्टी जिला सचिव विकास पांडेय ने बताया की आज की बैठक में जिला अध्यक्ष की नई नियुक्ति के साथ ही लगातार तीसरी बार हैट्रिक पुरा किया वही मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक दो और चौदह से हिमांशु दुबे व आयुष सिंह ने पार्टी की सदस्यता लिया। विकास पांडेय ने आगे कहा की पार्टी के सीनियर नेताओं द्वारा चुनावी बिगुल फूंक दिया गया है, पार्टी के कार्यकर्ता ज़मीन पर जाकर लोगों को दोनों दलों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार के बारे में बतायेंगे और निश्चित ही इस बार निकाय चुनाव में बड़ा उलट फेर होगा। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर जयसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष विशेष सोनी, मो. कासिम, धीरज यादव, अशोक धुर्वे, संतान देवनाथ, राजेश राजवाड़े, जिला युवा मोर्चा जिला सचिव अनिल पासवान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रामकृपाल प्रजापति, सर्कल इंचार्ज दिनेश बघेल, अकरम, प्रेम शंकर अहिरवार, रामा यादव, भोलाराम चेरवा समेत अन्य काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

About