छत्तीसगढ़-जगदलपुर किराना दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से सारा सामान जलकर हुआ खाक

छत्तीसगढ़-जगदलपुर किराना दुकान में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से सारा सामान जलकर हुआ खाक

जगदलपुर.

जगदलपुर के बकावंड थाना क्षेत्र के मूली में रहने वाले रोहित की दुकान में अचानक से धुआं निकलता देख आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घरवालों से लेकर आस-पड़ोस के लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाने की कोशिश की। हालांकि तब तक दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी।

पुलिस के मुताबिक, ग्राम मूली चौक के पास रोहित रोटरेला (28 वर्ष) पिता संतोष ने बताया कि उन्नति किराना दुकान में भीषण आग लगी है, वहीं आसपास के लोग आग बुझाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। घटना की जानकारी लगते ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई और किराना दुकान में लगी आग को काबू पा लिया गया, दुकान के मालिक रोहित रोटरेला से पूछने पर बताया कि शायद शार्ट सर्किट के कारण दुकान में आग लगी है, जिसमें दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया।

About