Champions Trophy 2025: क्या हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी कर पाएंगे?

Champions Trophy 2025: क्या हार्दिक पांड्या चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी कर पाएंगे?

हार्दिक पांड्या लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में भारतीय ऑलराउंडर ने वाइफ नताशा स्टेनकोविक से अपना रास्ता अलग किया था. उससे पहले 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया था. अब एक बार फिर हार्दिक पांड्या की बॉलिंग फिटनेस पर सवाल खड़े होने लगे हैं. 2025 में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक पांड्या की बॉलिंग का टेस्ट होगा. घरेलू क्रिकेट में हार्दिक की बॉलिंग पर नज़र रखी जाएगी. 

बता दें कि 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी. ऐसे में हार्दिक पांड्या टीम के लिए बहुत अहम होंगे. 2023 में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए थे और उन्हें कुछ मैच के बाद टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. हार्दिक की चोट हमेशा से ही चिंता का विषय रही है. वनडे फॉर्मेट में हार्दिक के ऊपर करीब 10 ओवर फेंकने की ज़िम्मेदारी होती है, जिससे उनका वर्कलोड बढ़ जाता है. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिसंबर में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में पांड्या की बॉलिंग फिटनेस पर नज़र रखी जाएगी. यानी वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक खेलते हुए दिख सकते हैं. हालांकि अभी इस बात को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि पहले ही भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के लिए बोला जा चुका है.  

सवालों के घेरे में रहती है हार्दिक की बॉलिंग 
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या की बॉलिंग अक्सर सवालों के घेरे में रहती है. 2024 के आईपीएल में हार्दिक ने ज़्यादा बॉलिंग नहीं की थी. हालांकि आईपीएल के बाद हुए टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक ने बॉलिंग में कोई कटौती नहीं थी. अब चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक की बॉलिंग पर सभी की नज़रें रहेंगी. 

About