फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ क्लब में हुई शामिल 

फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ 600 करोड़ क्लब में हुई शामिल 

प्रभास, अमिताभ बच्चन, और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही है। फिल्म ने रिलीज के 25 दिन पूरे कर लिए है और अभी तक थिएटर्स में अपनी पकड़ बनाए हुए है। 'कल्कि 2898 एडी' के लिए तीसरा हफ्ता भी शानदार रहा। फिल्म ठीक- ठाक कमाई करते हुए 600 करोड़ क्लब में शामिल हो गई और अब 650 करोड़ की ओर बढ़ रही है।

'कल्कि 2898 एडी' ने रिलीज के 25वें दिन तक 616.85 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। वर्क डेज में फिल्म को थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन वीकेंड में कलेक्शन फुल स्पीड में आगे बढ़ा।

2024 की बड़ी फिल्मों कल्कि शामिल

'कल्कि 2898 एडी' की शुरुआत धमाकेदार रही थी और शुरुआती दिनों में ही इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। प्रभास की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और अमिताभ बच्चन व दीपिका पादुकोण की मजबूत परफॉर्मेंस ने 'कल्कि 2898 एडी' को ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। यही वजह है कि ये फिल्म अब तक बिजनेस करती जा रही है।

वीकेंड पर कल्कि ने लगाई छलांग

'कल्कि 2898 एडी' के तीसरे वीकेंड कलेक्शन की ओर नजर डालें, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 2.9 करोड़ कमाए। वहीं, शनिवार को कमाई 6.1 करोड़ रही, जबकि अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक फिल्म ने रविवार को 8.4 करोड़ का बिजनेस किया। इसके साथ ही 'कल्कि 2898 एडी' ने 25 दिनों में अपने खाते में 616.85 करोड़ नेट जुटा लिए है। फाइनल कलेक्शन आने के बाद इन आंकड़ों में फेरबदल हो सकता है। हालांकि, जागरण इसकी पुष्टि नहीं करता है। 

हॉलीवुड को टक्कर देती कल्कि

'कल्कि 2898 एडी' की कहानी भविष्य की दुनिया पर आधारित है, इसके साथ ही ये माइथोलॉजिकल ड्रामा महाभारत से भी जुड़ी हुई है, जो इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। 'कल्कि 2898 एडी' में अच्छाई और बुराई के बीच संघर्ष दिखाया गया है। साइंस फिक्शन होने के साथ- साथ फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स और विजुअल्स मंत्रमुग्ध कर देने वाले है। नाग अश्विन की 'कल्कि 2898 एडी' कई मायनों में हॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती है। 
 

About