अस्पताल से जैस्मिन भसीन की तस्वीर दिखाते हुए अली गोनी ने लेंस के प्रति फैंस को किया सावधान

अस्पताल से जैस्मिन भसीन की तस्वीर दिखाते हुए अली गोनी ने लेंस के प्रति फैंस को किया सावधान

 जैस्मिन भसीन इस समय काफी तकलीफ से गुजर रही हैं। जब से उनकी आंखों में लेंस पहनने की वजह से दिक्कत हुई है, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, बीते दिन एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी थी कि अब उनकी हेल्थ में पहले से सुधार है। वहीं, उनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर अली गोनी भी उनका काफी ख्याल रख रहे हैं।

अब अली ने अपने सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर की है। पहली में उन्होंने जैस्मिन के हेल्थ चेकअप से जुड़ा अपडेट दिया है, तो दूसरी फोटो में उन्होंने अपने फैंस को लेंस से सावधान किया है।

चेकअप के लिए गईं जैस्मिन

अली गोनी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है, जिसमें जैस्मिन अपनी आंखों का चेकअप करवाने डॉक्टर के पास पहुंची हैं। एक्ट्रेस आंखों का टेस्ट करवाते हुए नजर आ रही हैं।

अली ने दी सावधान रहने की सलाह

इसके बाद एक्टर ने दूसरी स्टोरी में उनके आंखों की एक डॉक्टर चेकअप के दौरान की तस्वीर शेयर की है। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि दोस्तों कृपया अपने लेंस का इस्तेमाल करने से पहले उन्हें चेक कर लें और अगर संभव हो तो उन्हें हटा दें। लेसिक करवाएं। अपनी आंखों का ख्याल रखें।

अली ने रखा था गर्लफ्रेंड का ख्याल

जब से एक्ट्रेस की आंखों में दिक्कत हुई है, तभी से अली उनका ख्याल रखते हुए नजर आ रहे हैं। इससे पहले जैस्मिन ने एक पोस्ट शेयर कर अपने ब्वॉयफ्रेंड की तारीफ की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अली के साथ एक वीडियो शेयर किया और उसमें लिखा कि पिछले कुछ दिन वाकई बहुत मुश्किल थे।

इसके आगे लिखा कि बहुत ज्यादा दर्द और बिना विजन के बहुत बुरा महसूस हो रहा था। बहुत सारा धन्यवाद अली गोनी। मेरे साथ सिर्फ 24 घंटे रहने के लिए ही नहीं, बल्कि मेरी आंखें बनने के लिए, मुझे हंसाने, दर्द भुलाने और हर मिनट मेरे लिए दुआ करने के लिए।

एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर अली ने भी कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी शेयर किया था। 

About