बेलपत्र पर क्यों लिखा जाता है राम का नाम, किसने की थी शुरुआत? काशी के ज्योतिष से सब जानिए

बेलपत्र पर क्यों लिखा जाता है राम का नाम, किसने की थी शुरुआत? काशी के ज्योतिष से सब जानिए

वाराणसी: भगवान शिव को बेलपत्र अत्यधिक प्रिय है. यही कारण है कि सावन में सबसे ज्यादा शिवलिंग में बेलपत्र चढ़ाई जाती है. इसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व हिंदू धर्म में अत्यधिक है. लेकिन, क्या आपने कभी सोचा है कि पहली बार बेलपत्र पर राम का नाम किसने और क्यों लिखा था. इस रहस्य से काशी के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. संजय उपाध्याय ने पर्दा उठाया है. इन्होंने इस प्राचीन परंपरा के पीछे क्या कारण है और इसका क्या महत्व है, उसे विस्तार से समझाया है.

पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि बेलपत्र पर राम का नाम सबसे पहले माता पार्वती ने लिखा था. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने और उनकी आराधना के लिए माता पार्वती ने राम नाम अंकित बेलपत्रों का उपयोग किया था. राम का नाम भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इसे बेलपत्र पर लिखकर अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं.

 

धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व

बेलपत्र पर राम का नाम लिखने का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व भी है. पं. संजय उपाध्याय ने बताया कि राम नाम का जप और लेखन, दोनों ही शिव आराधना के महत्वपूर्ण अंग हैं. राम नाम में अद्भुत शक्ति होती है और जब इसे बेलपत्र पर लिखा जाता है, तो इसका प्रभाव और भी बढ़ जाता है. भगवान शिव को बेलपत्र और राम नाम दोनों ही अत्यंत प्रिय हैं.

ये है पौराणिक प्रमाण

पं. संजय उपाध्याय ने पौराणिक कथाओं का हवाला देते हुए कहा कि शिव पुराण और स्कंद पुराण में बेलपत्र का उल्लेख मिलता है. इन पुराणों के अनुसार, भगवान शिव की पूजा में बेलपत्र का विशेष महत्व है. इसके अलावा रामायण और महाभारत में भी राम नाम के महात्म्य का वर्णन है.

श्रद्धालुओं का अनुभव

वाराणसी के निवासी और भगवान शिव के परम भक्त मनोज मिश्रा का कहना है कि हमारे परिवार में वर्षों से बेलपत्र पर राम नाम लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाने की परंपरा है. इससे हमें अपार शांति और मानसिक संतुलन मिलता है. यह हमारी आस्था का महत्वपूर्ण हिस्सा है.
 

About