शिवांगी जोशी ने हिना खान के कैंसर फाइट को बताया फाइटर, कहा जल्द करेंगी मुलाकात

शिवांगी जोशी ने हिना खान के कैंसर फाइट को बताया फाइटर, कहा जल्द करेंगी मुलाकात

टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री शिवांगी जोशी ने हाल ही में हिना खान के कैंसर पर प्रतिक्रिया दी है। दोनों अभिनेत्रियों को सीरीयल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से पहचाना मिली थी। शो में हिना ने शिवांगी की मां का किरदार निभाया था। शिवांगी जोशी ने हिना खान को फाइटर बताया है। इसके साथ ही इस बात का खुलासा किया है कि वे अभी भी एक-दूसरे के संपर्क में हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जल्द ही हिना से मिलने की योजना बना रही हैं और उनके ठीक होने की उम्मीद कर रही हैं।

शिवांगी ने हिना खान को बताया फाइटर

शिवांगी जोशी ने हाल ही में एक बातचीत में हिना खान के कैंसर को लेकर बात की। अभिनेत्री ने कहा, 'मैं अभी भी उनके संपर्क में हूं। हमने कल बात की थी। वह ठीक हैं। वह बहुत मजबूत हैं। वह एक फाइटर हैं और जल्द ही ठीक हो जाएंगी। हम सब उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मैं जल्द ही उनसे मिलूंगी। वह बहुत जल्द ठीक हो जाएगी।' 

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दी थी जानकारी

हिना खान ने 28 जून को पुष्टि की थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है और वह तीसरे स्टेज पर हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सभी को इसकी जानकारी दी थी। उन्होंने एक लंबा नोट साझा कर बताया था कि वह ठीक हैं और उनका इलाज शुरू हो चुका है। उनके इस पोस्ट के बाद हिना के चाहने वाले को उनकी चिंता सताने लगी। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

काम पर लौटीं हिना खान

अभिनेत्री काफी मजबूती से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। कीमोथैरेपी के बाद उन्होंने अपने बाल छोटे कराए हैं और उन्होंने खुद अपने बाल काटते हुए एक भावुक वीडियो साझा किया था। इलाज के बीच हिना अपने काम पर भी वापस लौट आई हैं। उन्होंने पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी। 
 

About