तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर

तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का रिलीज हुआ धमाकेदार ट्रेलर

साल 2021 की रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'हसीन दिलरुबा' में तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और हर्षवर्द्धन राणे ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया इस फिल्म में प्यार, धोखा और क्राइम की दिल दहला देने वाली कहानी देखने को मिली थी. अब एक बार फिर दर्शकों को इसके सीक्वल में ऐसी ही कहानी पर्दे पर देखने को मिलने वाली है. हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक शेयर किया था जिसने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को पीक पर कर दिया था. वहीं अब नेटफ्लिक्स इंडिया ने 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का धांसू ट्रेलर रिलीज कर दिया है.

'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज

'फिर आई हसीन दिलरुबा' एक बहुप्रतीक्षित सीक्वल है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार फिल्म में तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी के साथ सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं. फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट को देखते हुए नेटफ्लिक्स इंडिया ने इसका दमदार ट्रेलर आज रिलीज कर दिया. ट्रेलर में रानी और रिशु के अपने कठिन अतीत को पार करने के बाद एक बार फिर नई मुश्किलों के जाल में फंसने की झलक मिलती है. 

ट्रेलर की शुरुआत में बैकग्राउंड से आवाज आती है अब फिर से मिल गए हैं रानी जी. इसके बाद तापसी पन्नू की झलक स्क्रीन पर आती है. फिर बैकग्राउंड से आवाज आती है कि भगवान भी शायद इंसाफ के लिए इंतजार कर रहा है. इसके बाद विक्रांत और तापसी की शादी का सीन आता है और फिर तापसी पुलिस की गाड़ी में बैठी नजर आती हैं और पुलिसवाला कहता नजर आता है कि फिर से इनसे पूछना पड़ेगा रिशु सक्सेना कहां हैं? फिर ट्रेलर में तापसी और विक्रांत नजर आते हैं और तापसी कहती हैं इस इश्क में रिशु और मैं बहुत कुछ कर गुजरे थे और आज भी हम इसी जद्दोजहद में है कि हम हमेशा के लिए मिल पाएं.

ट्रेलर में विक्रांत और तापसी के इंटीमेट सीन्स की भी झलक मिली है. वहीं बाद में विक्रांत की आवाज आती है कि मैं तेरी सारी बात मान लूंगा बस याद रखना इसें कोई तीसरा शामिल ना हो. इसके बाद स्क्रीन पर सनी कौशल नजर आते हैं जो तापसी पर फिदा नजर आते हैं. ट्रेलर के बैकग्राउंड में एक हसीना थी सॉन्ग ने इसे और ज्यादा ड्रामैटिक बना दिया है. ओवरऑल इश्क, इंसाफ और इंतकाम की दिल दहला देने वाली कहानी की झलक लिए फिर आई हसीन दिलरुबा का ट्रेलर धमाकेदार है.

'फिर आई हसीन दिलरुबा' कब होगी रिलीज

फिर आई हसीन दिलरुबा नेटफ्लिक्स पर 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी जयप्रद देसाई ने संभाली है. वहीं इसकी कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है. 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का निर्माण आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है जबकि फिल्म का सह-निर्माण कनिका ढिल्लन और शिव चानना ने किया है।.आपको बता दें कि फिल्म का पहला पार्ट 'हसीन दिलरुबा' नाम से साल 2021 में रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था.

About