CG में मानसून मेहरबान, मौसम‍ विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 10 जिले होंगे प्रभावित

CG में मानसून मेहरबान, मौसम‍ विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, 10 जिले होंगे प्रभावित

रायपुर

मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। रायपुर में सुबह से बारिश हो रही है।रायपुर में आज सुबह से बारिश हो रही है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का यलो अलर्ट जारी किया है। आज रायपुर, बिलासपुर समेत लगभग सभी संभागों में भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने आज कई इलाकों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. ठंडक महसूस होने के साथ लोगों को उमस और गर्मी से काफी राहत मिली है. आईएमडी के मुताबिक एक सिस्टम के प्रभाव के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इतना ही नहीं कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ भारी बारिश भी हो सकती है.

छत्तीसगढ़ में बारिश ने पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जुलाई महीने में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है. प्रदेश में अब तक 487 मिलीमीटर बारिश हुई है. प्रदेश में 5 दिनों से लगातार बारिश हो रही है.

जानें कहां कुई कितनी बारिश
बीजापूर में 93 फीसदी अधिक बारिश हुई
बीजापुर में 1096.7 फीसदी बारिश हुई
सुकमा में 790 एमएम, 55 फीसदी ज्यादा बारिश हुई
नारायणपुर में 644.2 एमएम, 24 फीसदी ज्यादा बारिश हुई
बालौद में 659.6 एमएम, 49 फीसदी अधिक बारिश हुई
मोहला मानपुर में 573.9 एमएम, 22 फीसदी अधिक बारिश हुई
रायपुर में 412.8 एमएम, 4 फीसदी कम बारिश हुई

आज इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक बालोद, बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, जीपीएम, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, केसीजी, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसीबी, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सूरजपुर में आज बारिश हो सकती है. इसके अलावा सरगुजा और बस्तर संभाग के जशपुर, सूरजपुर, नारायणपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और बलरामपुर जिलों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

जांजगीर-चांपा में भारी बारिश

जांजगीर-चांपा जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस वजह से शिवरीनारायण में महानदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. महानदी के शबरी पुल से बच्चे लगातार जान जोखिम में डालकर छलांग लगा रहे हैं.

शिवनाथ नदी में बढ़ा जलस्तर

दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. मोगरा जलाशय से फिर 10 हजार क्यूसेक पानी छोड़ गया है. जल स्तर लगातार बढ़ने से शिवनाथ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. फिलहाल महमरा एनीकेट के करीब 10 फीट ऊपर से पानी बह रहा है. फिलहाल तटीय क्षेत्र के गांवों को अलर्ट जारी किया गया है.

About