पटनावासी 2025 में मेट्रो में सफर करेंगे

पटनावासी 2025 में मेट्रो में सफर करेंगे

पटना । अगला स्टेशन भूतनाथ रोड है, दरवाजे दाईं ओर खुलेंगे। यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया दरवाजों से दूर हट कर खड़े हों। सुन कर लग रहा है कि पटना मेट्रो में बैठ गए हैं। अब पटना के लोग व्याकुल हो रहे हैं कि कब अपनी मेट्रो होगी। इंतजार ज्यादा दिन का नहीं रह गया है। रेल्वे 2025 में पटना को मेट्रो पहला तोहफा देगी। एक खबर के अनुसार 2025 से पटनावासी मेट्रो में सफर कर सकेंगे। सबसे पहले बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक मेट्रो की शुरूआत होगी। यह 6.4 किलोमीटर का हिस्सा खंभों पर बने ट्रैक पर से मेट्रो दौड़ेगी। नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि पिलर का काम लगभग पूरा हो गया है और बाकी काम जल्द से जल्द पूरे करने के निर्देश दिए गए हैं।
पटना मेट्रो का पहला चरण बैरिया बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी तक 2025 में शुरू होगा। यह रूट पूरी तरह से एलिवेटेड होगा। इस रूट पर दोनों ट्रैक बिछाने के लिए स्लैब तैयार किया जा रहा है जिसका 70 फीसदी काम पूरा हो गया है। इसके बाद स्लैब पर ट्रैक बिछाने का काम शुरू होगा। यह कॉरिडोर 2 का हिस्सा है। 2025 तक इस रूट पर 5 एलिवेटेड स्टेशन पाटलिपुत्र बस टर्मिनल, जीरो माइल, भूतनाथ, खेमनीचक और मलाही पकड़ी चालू हो जाएंगे। इसकी लंबाई 6.63 किलोमीटर होगी।

About