सलमान के परिवार के बीच में दिखीं यूलिया वंटूर

सलमान के परिवार के बीच में दिखीं यूलिया वंटूर

मुंबई । बालीवुड एक्टर सलमान खान के एक्ट्रेस यूलिया वंटूर के साथ रिलेशनशिप की चर्चाएं पिछले काफी समय से हैं। लेकिन उन्होंने अभी तक अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है। हाल ही में सलमान ने अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड को उनके 44वें बर्थडे के मौके पर सरप्राइज किया। 
सलमान खान अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंटूर के साथ हाल ही में अकेले नहीं पूरे परिवार के साथ नजर आईं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच में कुछ तो चल रहा है, जिसकी खबर परिवार को भी है। सलमान खान और यूलिया वंटूर की इस खास तस्वीर को ‘भाईजान’ के जीजा यानी अतुल अग्निहोत्री ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है। तस्वीर में अरहान खान, आयुष शर्मा और परिवार के सभी सदस्यों को कैमरे के लिए पोज देते नजर आ रहे हैं। सभी ने इस खास पल को बेहद खास बनाने के लिए ब्लैक कलर के साथ ट्यूनिंग की है। 
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड संगीत सेरेमनी में भी सलमान और यूलिया एक साथ डांस करते नजर आए थे। दोनों ने फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के हिट ट्रैक ‘ओ ओ जाने जाना’ पर साथ डांस करते दिखाई दिए थे। इन दिनों सलमान खान फिल्म ‘किक’ के सीक्वल ‘किक 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। खबरें हैं कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2025 में शुरू होने जा रही है, जिसमें सलमान खान के साथ यूलिया वंतूर नजर आ सकती हैं। 2014 में इसी फिल्म के जरिए साजिद नाडियाडवाला ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। ‘किक 2’ में मेकर्स डेविल यानी देवी लाल सिंह की कहानी को आगे बढ़ाना चाहते हैं। साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘किक’ में सलमान खान के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रणदीप हुड्डा भी दमदार रोल में दिखे थे। 
वहीं, जैकलीन फर्नांडीज सलमान के ऑपोजिट लोगों को काफी पसंद आई थीं। बीती मई के महीने में सलमान खान ने अपनी मास एक्शन फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। सिकंदर के डायरेक्टर एआर मुरुगदास हैं, जो आमिर खान के साथ गजनी (2008) और थलापति विजय संग सरकार (2018) फिल्म बना चुके हैं। सिकंदर ईद 2025 के मौके पर रिलीज होगी। बता दें कि सलमान खान शादी कब करेंगे ये तो कोई नहीं जानता है। 58 साल के हो चुके बॉलीवुड के भाईजान एक बार फिर वह अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। 

About