‘शोटाइम’ के इमरान हाशमी ने तनुश्री दत्ता के भाईचारे के बयान पर क्या कहा?

‘शोटाइम’ के इमरान हाशमी ने तनुश्री दत्ता के भाईचारे के बयान पर क्या कहा?

साल 2005 में रिलीज हुई आदित्य दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में इमरान हाशमी और तनुश्री दत्ता लीड रोल करते हुए नजर आए थे। इन दोनों की केमस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने भी हिट हुए थे।

कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी केमिस्ट्री पर बात करते हुए इसे 'भाई जैसा' बताया था। अब अभिनेता इमरान हाशमी ने एक इंटरव्यू में उनकी 'भाई जैसी' वाली केमिस्ट्री पर खुलकर बात की है।

 

तनुश्री को लेकर क्या बोले इमरान
इमरान हाशमी ने हाल ही में स्कूपव्हूप के साथ इंटरव्यू में पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर बात की। एक्टर ने 2005 में आई अपनी रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म 'आशिक बनाया आपने' के बारे में बात करते हुए तनुश्री के बयान के बारे में भी बात की। दरअसल, इस मूवी में बोल्ड सीन देखने को मिले थे। ऐसे में जब एक्टर से पूछा गया कि क्या उनको एहसास है कि उनकी फिल्म ने एक पूरी पीढ़ी को किस कदर प्रभावित किया था। इस पर एक्टर ने कहा कि हम दोनों के दिमाग में अलग-अलग कहानी चल रही थी। मुझे नहीं पता कि निर्देशक ने उन्हें क्या बताया था और मुझे क्या बताया था। मेरे दिमाग में एक कहानी चल रही थी, जबकि उसके के दिमाग में दूसरी कहानी चल रही थी। मुझे नहीं पता कि वह क्या सोच रही थी, लेकिन ठीक है।

क्या बोली थीं तनुश्री दत्ता
कुछ समय पहले फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इमरान के साथ अपने ऑन-स्क्रीन इंटीमेट सीन को लेकर बात की थी। उस दौरान एक्ट्रेस ने कहा था कि कई बड़ी और टॉप एक्ट्रेस ने किसिंग-लवमेकिंग सीन किए, लेकिन उनसे कोई कुछ नहीं बोलता। मुझसे सबको दिक्कत होती है। उस मूवी में मेरा और इमरान का कुछ पर्सनल नहीं था। मेरी और इमरान की केमिस्ट्री भाईचारे जैसी थी।

About