“सही रोल से बदल सकता है सब कुछ”: रणबीर कपूर ने अपने कॉम्पटीटर्स के बारे में क्या कहा?

“सही रोल से बदल सकता है सब कुछ”: रणबीर कपूर ने अपने कॉम्पटीटर्स के बारे में क्या कहा?

 हैंडसम हंक रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टार किड होने के बावजूद खुद की अलग पहचान बना पाने में कामयाब रहे हैं। उनकी पहली फिल्म 'सांवरिया' भले ही कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन दमदार एक्टिंग और क्यूट लुक्स के दम पर उन्होंने लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बना ही ली। वह सक्सेसफुल एक्टर हैं, लेकिन इसके बाद भी उन्हें इंडस्ट्री के तीन एक्टर्स से डर लगता है। 

रणबीर ने किया कॉम्पटीटर्स का खुलासा
17 वर्षों से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) ने निखिल कामथ को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की है कि वह किसे अपना कॉम्पटीशन मानते हैं। उन्होंने तीन यंग एक्टर्स का नाम लिया। इनमें से एक वह हैं, जिनके साथ रणबीर ने 'संजू' फिल्म में काम किया था। यानी कि विक्की कौशल। 
रणबीर ने कहा कि कॉम्पटीशन सिर्फ एक्टर से नहीं होता। कई बार उन्हें मिलने वाला रोल और वह मौका होता है, जो उनकी किस्मत बदल सकता है। बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने 'संजू' फिल्म में रणबीर के दोस्त कमलेश का रोल किया था। वह इस मूवी में सपोर्टिंग एक्टर के रोल में थे।

विक्की के अलावा रणबीर ने रणवीर सिंह (Ranvir Singh) को भी अपना कॉम्पटीशन बताया। रणबीर ने कहा कि एक एक्टर को भले ही तुरंत तारीफ न मिले, लेकिन सही समय पर सही रोल लोगों का नजरिया बदल सकता है।

इस एक्टर की पर्सनालिटी लगती है चार्मिंग
इसके अलावा रणबीर ने अपना तीसरा कॉम्पटीटर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को बताया। उन्होंने कहा कि कार्तिक स्क्रीन पर काफी चार्मिंग लगते हैं।

रणबीर कपूर की आने वाली फिल्में
रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्मों में 'एनिमल पार्क' और 'रामायण' शामिल है।

About