सड़क हादसा : महिला को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बीस फुट नीचे नहर में गिर 

सड़क हादसा : महिला को बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार कार बीस फुट नीचे नहर में गिर 

बेतिया में सोमवार को सड़क पार कर रही एक महिला को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार कार बीस फुट नीचे नहर में गिर गई। इससे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया और सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। घटना जिले के मझौलिया थानाक्षेत्र के बेतिया-मोतिहारी नेशनल हाईवे स्थित थ्रेसरी चौक के पास की है।

उसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने आनन-फानन में सभी घायलों को नहर में गिरी कार से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां सभी का इलाज चल रहा है। सभी की गंभीर स्थिति बनी हुई है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई।

घटना को लेकर में स्थानीय लोगों ने बताया कि सभी कार सवार मोतिहारी की तरफ से बेतिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे स्थित थ्रेसरी चौक के पास एक महिला सड़क पार कर रही थी, जिसे कार चालक ने बचाना चाहा और उस कोशिश में कार नहर में जा गिरी। हालांकि, ग्रामीणों के सहयोग से सभी को नहर से बाहर निकाल लिया गया। फिर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

About