एल्विश यादव का कड़ा रुख: लवकेश कटारिया की बेदखली पर बिग बॉस OTT 3 में विरोध हुआ

एल्विश यादव का कड़ा रुख: लवकेश कटारिया की बेदखली पर बिग बॉस OTT 3 में विरोध हुआ

बिग बॉस ओटीटी 3 का ग्रैंड फिनाले नजदीक आ रहा है। इसी के साथ शो हर एक बीतते एपिसोड के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है। अब जनता यह जानने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि ये सीजन कौन जीतेगा? एक तरफ जहां ट्रॉफी को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं वहीं बिग बॉस निर्माताओं ने फिनाले से ठीक दो दिन पहले डबल एलिमिनेशन से सभी को चौंका दिया। लवकेश कटारिया, साई केतन राव, सना मकबुल और अरमान मलिक सभी को बेघर होने के लिए नॉमिनेट किया गया था।

रणवीर शौरी थे बिग बॉस के हेड

वहीं सबको आश्चर्य में डालते हुए मेकर्स ने लवकेश और अरमान को बिग बॉस ओटीटी 3 से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस डबल एलिमिनेशन से फैंस बेहद नाराज हैं। फैंस लवकेश कटारिया के एलिमिनेशन को गलत बता रहे हैं। उनका मानना है कि लव का एलिमिनेशन रणवीर शौरी की वजह से हुआ है क्योंकि उनके पास बिग बॉस हाउस में स्पेशल पॉवर थी। लव को वोट्स के आधार पर एलिमिनेट नहीं किया गया है।

एलविश यादव ने किया सवाल
अब इस पर लवकेश के बेस्ट फ्रेंड और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एलविश यादव ने रिएक्ट किया है। एल्विश ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा वोट्स के दम पर नहीं निकाल पाए? इसके बाद फैंस भी कमेंट सेक्शन में उनकी इस बात से सहमत दिखाई दिए। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि अब तक के सभी टास्क में लव ने अच्छा खेला है और वो फिनाले में जाना डिजर्व करता है। शो में फिलहाल सना मकबूल, साईं केतन राव, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नेजी हैं। इन्हीं पांचों के बीच शो की ट्रॉफी को लेकर कॉम्पटीशन होना है। बिग बॉस का फिनाले 2 अगस्त को होना है।

About