‘Border 2’ में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ का नाम जुड़ा, आयुष्मान खुराना पर आया नया अपडेट

‘Border 2’ में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ का नाम जुड़ा, आयुष्मान खुराना पर आया नया अपडेट

साल 2023 में सनी देओल ने फिल्म 'गदर 2' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। उनकी इस मूवी को लोगों ने काफी पसंद किया और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद उन्होंने 2024 में बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर बॉर्डर 2 की घोषणा की थी, जिसे सुनने के बाद ही फैंस काफी खुश हो गए।

हर कोई सनी देओल की इस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। ऐसे में अब इसकी स्टार कास्ट को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। दरअसल, आयुष्मान खुराना के साथ अब एक और एक्टर का नाम सामने आया है, जो इस फिल्म का हिस्सा हो सकता है।

ये सिंगर-एक्टर बनेगा 'बॉर्डर 2' का हिस्सा

रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा बताया जा रहा है कि अनुराग सिंह के निर्देशन में बनने वाली इस मूवी में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ भी नजर आ सकते हैं। हालांकि, इसकी अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। इसके साथ ही दिलजीत फिल्म में किस तरह का किरदार निभाने वाले हैं। इसकी जानकारी भी सामने आना बाकी है।

इन स्टार्स का नाम भी आया सामने

दिलजीत के अलावा पिछले काफी समय से आयुष्मान खुराना के नाम को लेकर भी यह चर्चा हो रही है कि वह इस मूवी का हिस्सा बन सकते हैं। मेकर्स के साथ उनकी बातचीत जारी है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी और पंजाबी सिंगर-एक्टर एमी विर्क भी स्टार कास्ट में शामिल हो सकते हैं, लेकिन इन्हें लेकर भी अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

ऐसे में अब फैंस इसकी स्टार कास्ट के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि कौन-कौन इसका हिस्सा बनने वाला है। जहां अनुराग सिंह फिल्म के डायरेक्टर हैं। वहीं, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता इसके निर्माता हैं।

About