टाबू ने पत्रकार के सवाल पर दिखाया गुस्सा, कहा आप उनसे जाकर क्यों नहीं पूछते?

टाबू ने पत्रकार के सवाल पर दिखाया गुस्सा, कहा आप उनसे जाकर क्यों नहीं पूछते?

तब्बू बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। हाल ही में अजय देवगन के साथ उनकी फिल्म औरों में कहा दम था रिलीज हई है। ये एक रोमांटिक लवस्टोरी है जिसे ऑडियंस की ओर से मिक्सड रिव्यू मिल रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन को लेकर वी ऑर युवा को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस की सैलरी डिफरेंस पर बात की। आपको पता होगा कि इंडस्ट्री में कई बार ये मुद्दा उठता है कि मेल एक्टर्स को फीमेल एक्ट्रेस से ज्यादा पैसे मिलते हैं। इस बारे में जब तब्बू से सवाल किया गया तो उन्होंने झल्लाते हुए कहा कि इस बारे में आप उनसे क्यों नहीं पूछते जो लोग मेल एक्टर्स को ज्यादा पे करते हैं?

तब्बू ने दिया मस्त जवाब

तब्बू ने कहा, “सारे जर्नलिस्ट फीमेल एक्ट्रेस से क्यों इस बारे में पूछते हैं? आपको पता है कि मेल एक्ट्रर्स को ज्यादा सैलरी मिलती है, फीमेल को कम मिलती है तो आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? आप उस व्यक्ति से क्यों नहीं पूछते जो उन्हें पेमेंट कर रहा है? मुझे इस प्रश्न का उत्तर कैसे देना चाहिए?'

पेमेंट करने वाले से सवाल करो

तब्बू ने कहा कि क्या आप इसे सेंसलाइज करना चाहते हैं कि मुझे इस बात का बहुत दुख है कि मुझे कम भुगतान किया जा रहा है? मुझे जो भुगतान किया जा रहा है, उससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है। आप मेल एक्टर्स से यह क्यों नहीं पूछते कि आपको अधिक भुगतान क्यों मिल रहा है?” फिल्म औरों में कहा दम था 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को नीरज पांडेय ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जिमी शेरगिल, शांतनु माहेश्वरी और सई मांजरेकर ने भी प्रमुख भूमिका निभाई है।

About