जीजा से बात नहीं कराने पर छोटे ने बड़े भाई को चाकू मार दिया, घायल

जीजा से बात नहीं कराने पर छोटे ने बड़े भाई को चाकू मार दिया, घायल

बिलासपुर । मोबाइस से जीजा से बात नहीं कराने पर छोटे भाई ने बड़े भाई पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर बुरी घायल कर दिया। घायल भाई किसी तरह सरकंडा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई निवासी जितेंद्र सूर्यवंशी ने 1 अगस्त को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि तीन भाईयों में वह सबसे बड़ा है। उसके दो छोटे भाई धर्मेंद्र और दीपक हैं। 1 अगस्त को सुबह करीब 8 बजे धर्मेंद्र गुटखा खाने बाहर गया। लौटने पर देखा कि उसके हाथ, सिर, घुटना, कान के पास से खून निकल रहा है। पूछने पर उसने बताया सबसे छोटा भाई दीपक ने उस पर चाकू से हमला किया है। धर्मेंद्र ने बताया कि दीपक उससे जीजा को फोन लगाने के लिए कहा था। मोबाइल में बैलेंस नहीं होने पर उसे मना किया। इतने में वह गुस्से में गाली-गलौज करने लगा। मना करने पर दीपक ने जान से मारने की धमकी देते हुए सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया। किसी तरह धर्मेन्द्र घर में घुसकर दरवाजा बंद कर अपनी जान बचाया। इसके बाद दीपक कहीं भाग गया है। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को छठघाट रोड में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

About